गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से ऊपर

प्रभावित. खतरे के निशान से मात्र 31 सेमी नीचे बह रही गंगा नीचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी साहिबगंज : जिले में गंगा उफान पर है. 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 15 सेमी की वृद्धि दर्ज की गयी है. जलस्तर में वृद्धि होने से लंच घाट के सामने नीचले इलाकों में गंगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 5:56 AM

प्रभावित. खतरे के निशान से मात्र 31 सेमी नीचे बह रही गंगा

नीचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी
साहिबगंज : जिले में गंगा उफान पर है. 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 15 सेमी की वृद्धि दर्ज की गयी है. जलस्तर में वृद्धि होने से लंच घाट के सामने नीचले इलाकों में गंगा का पानी प्रवेश करने लगा है. वहीं दियारा क्षेत्रों के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. जबकि सैकड़ों एकड़ मकई की फसल भी नष्ट हो गयी. संबंध में केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार की सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर 26.94 मीटर मापा गया.
जो चेतावनी रेखा 26.25 मीटर से 69 सेमी उपर है और खतरे के निशान 27.25 मीटर से मात्र 31 सेमी नीचे है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को फोरकास्ट 27.02 मीटर प्राप्त हुआ है. यानि 24 घंटे में गंगा का जलस्तर 8 सेमी बढ़ेगा. इसके अलावे बक्सर में जलस्तर घट रहा है. पटना, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज व फरक्का में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version