एक करोड़ मूल्य का हाथी दांत रखा गया सुरक्षित
साहिबगंज : विश्व वानिकी पशु हाथी दिवस के दिन ही हाथी को मौत के घाट उतारा गया. डीएफओ मनीष तिवारी ने बताया कि उक्त हाथी ने अब तक 11 लोगों की जान ले ली थी. जबकि दर्जनों घर व फसल को भी नुकसान पहुंचाया था. लेकिन हाथी को बेहोश करने के लिए पहले काफी प्रयास […]
साहिबगंज : विश्व वानिकी पशु हाथी दिवस के दिन ही हाथी को मौत के घाट उतारा गया. डीएफओ मनीष तिवारी ने बताया कि उक्त हाथी ने अब तक 11 लोगों की जान ले ली थी. जबकि दर्जनों घर व फसल को भी नुकसान पहुंचाया था. लेकिन हाथी को बेहोश करने के लिए पहले काफी प्रयास किया गया. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर हाथी को गोली मारी गयी. जिससे उसकी मौत हुई. उन्होंने हाथी के मौत पर दु:ख व्यक्त किया है.