40 मजदूर कराया गया मुक्त, पांच बिचौलिये गिरफ्तार

मामला- मानव तस्करी से जुडे होने की दिल्ली सहित बडे शहरो में बेचा जाता है मजदूरो को मानव तस्करी. गुप्त सूचना पर पुलिस ने सदलबल अप फरक्का एक्सप्रेस में की छापेमारी दिल्ली में काम दिलाने के नाम पर 15 महिला व 25 पुरुष को ले जाया जा रहा था साहिबगंज : दिल्ली में रोजगार दिलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2017 5:23 AM

मामला- मानव तस्करी से जुडे होने की

दिल्ली सहित बडे शहरो में बेचा जाता है मजदूरो को मानव तस्करी. गुप्त सूचना पर पुलिस ने सदलबल अप फरक्का एक्सप्रेस में की छापेमारी

दिल्ली में काम दिलाने के नाम पर 15 महिला व 25 पुरुष को ले जाया जा रहा था

साहिबगंज : दिल्ली में रोजगार दिलाने के नाम पर 40 मजदूरों को ले जाने की गुप्त सूचना पर एसपी पी मुरूगन ने सदलबल 13483 अप फरक्का एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में छापेमारी कर 15 महिला व 25 पुरुष मजदूरों को ट्रेन से उतारा. वहीं मजदूरों की निशानदेही पर पांच बिचौलियों को भी पुलिस ने पकड़ने में कामयाब हासिल की है.

जिसके बाद सभी मजदूरों को जीआरपी थाना ले जाया गया. वहीं गिरफ्तार बिचौलियों को हाजत में बंद कर दिया गया. संबंध में थाना प्रभारी राधिका रमन मिंज ने बताया कि एसपी के निर्देश पर छापेमारी टीम गठित की गयी और फिर प्लानिंग के तहत मानव तस्करी मामले में 40 मजदूरों को मुक्त कराने के उद्देश्य से ट्रेन में छापेमारी की. जहां चिह्नित पांच बिचौलियों पर नगर थाना में कांड संख्या 67/17 धारा 371,120बी भादवि एवं 8 बी अंतर राज्य माइग्रेट लेवर एक्ट 1979 के तहत मामला दर्ज किया गया.

ये हुए गिरफ्तार : सत्तार शेख, बातुली सोरेन, अलीमुद्दीन अंसारी, रेजाउल अंसारी, जियाउल अंसारी को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version