सर्वे के नाम पर अकाउंट नंबर व पैसे ले रहे तीन लोगों को किया पुलिस के हवाले

कौशल विकास सर्वे के नाम पर कुछ लोग ग्रामीणों से एकाउंट नंबर, आधार कार्ड का नंबर, आइएफएससी कोड व 10 रुपये लिये जा रहे थे ग्रामीणों को एकाउंट में 500 रुपये व साड़ी देने की बात कह रहे थे ठगशंका होने पर लोगों ने बीडीओ सत्यबीर रजक से फोन पर मामले की जानकारी दी लिट्टीपाड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 11:38 AM
कौशल विकास सर्वे के नाम पर कुछ लोग ग्रामीणों से एकाउंट नंबर, आधार कार्ड का नंबर, आइएफएससी कोड व 10 रुपये लिये जा रहे थे
ग्रामीणों को एकाउंट में 500 रुपये व साड़ी देने की बात कह रहे थे ठगशंका होने पर लोगों ने बीडीओ सत्यबीर रजक से फोन पर मामले की जानकारी दी
लिट्टीपाड़ा : प्रखंड अंतर्गत करनघाटी गांव में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत गांव में सर्वे करने गये तीन लोगों को पकड़ कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
मामले को लेकर ग्रामीण कंचन मंडल, विष्णु मंडल, बादल मंडल आदि ने बताया कि कौशल विकास सर्वे के नाम पर कुछ लोग ग्रामीणों से एकाउंट नंबर, आधार कार्ड का नंबर, आइएफएससी कोड व 10 रुपये लिया जा रहा था. लोगों को बताया जा रहा था कि सबके एकाउंट में 500 रुपये व साड़ी दिया जायेगा. इसके लिए सर्वे किया जा रहा है. शंका होने पर लोगों ने बीडीओ सत्यबीर रजक से फोन पर मामले की जानकारी दी. बीडीओ श्री रजक ने ऐसी किसी सर्वे के बारे में जानकारी नहीं होने की बात बतायी. जिससे ग्रामीणों को लगा ये लोग एकाउंट हैक करने वाला तो नहीं है.
जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना थाना में फोन कर दी. सूचना मिलते ही थाना के एएसआइ सुरेश उरांव पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंचे. जहां सर्वे कर रहे हिरणपुर थाना क्षेत्र गोपालपुर के तीन व्यक्ति सुमित कुमार साहा, राजेश मंडल, मिठुन मंडल को हिरासत में लेकर थाना ले आये. समाचार लिखे जाने तक पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version