विद्यालय, संस्थान, गायत्री शक्तिपीठ सहित कई स्थानों पर किया गया झंडोत्तोलन

साहिबगंज : जिला मुख्यालय के कई संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया. जिला खनन कार्यालय में खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर पत्थर व्यवसायी कृष्णा साह, सचिव बोदी सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे. सकरूगढ़ में नटराज युवा क्लब में संयोजक सुषमा कुमारी ने झंडोत्तोलन किया. जया, तन्नू, प्रीति, निखिल, मिथिलेश, सूरज, अंकिता, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 6:34 AM

साहिबगंज : जिला मुख्यालय के कई संस्थानों में झंडोत्तोलन किया गया. जिला खनन कार्यालय में खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर पत्थर व्यवसायी कृष्णा साह, सचिव बोदी सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे. सकरूगढ़ में नटराज युवा क्लब में संयोजक सुषमा कुमारी ने झंडोत्तोलन किया. जया, तन्नू, प्रीति, निखिल, मिथिलेश, सूरज, अंकिता, गिन्नी, निधि, अनिशा, हर्ष, रोहन, प्रिया, नेहा, साक्षी, उदय सहित कई सदस्य उपस्थित थे. नॉर्थ कॉलोनी में उत्क्रमित अांबेडकर प्राथमिक विद्यालय में सचिव विरेन हरिजन ने झंडोत्तोलन किया. नप कार्यालय में नप अध्यक्ष राजेश गोंड ने झंडोत्तोलन किया. जिला दिव्यांग संघर्ष मोरचा द्वारा जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में झंडोत्तोलन किया गया. इस अवसर पर सुनील सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version