ट्रेन डकैती मामले में खाक छान रही पुलिस

बरहरवा : मालदा रेलमंडल के बरहरवा-साहिबगंज रेलखंड पर राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन में हुई डकैती मामले में जीआरपी बरहरवा द्वारा लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. उन्हें अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगा है. जीआरपी द्वारा पतवा व चंदवा गिरोह के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 5:38 AM

बरहरवा : मालदा रेलमंडल के बरहरवा-साहिबगंज रेलखंड पर राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर ट्रेन में हुई डकैती मामले में जीआरपी बरहरवा द्वारा लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. उन्हें अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगा है. जीआरपी द्वारा पतवा व चंदवा गिरोह के कुछ सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. लेकिन अभी तक कुछ खास सबुत नहीं मिला है.

एसआरपी धनबाद के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम महाराजपुर, तीनपहाड़, बाबूपुर, सकरीगली, तालझारी, झरनाटोला आदि क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. जीआरपी थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी ने कहा कि छापेमारी चल रही है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version