आपदा विभाग से मांगी पांच करोड़ 43 लाख की राशि
साहिबगंज : जिले में बाढ़ को देखते हुए डीसी डॉ शैलेश चौरसिया ने आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखकर विभिन्न मद में पांच करोड़ 33 लाख रुपये की मांग की है. भेजे पत्र में जिक्र है कि साहिबगंज जिला में गंगा का जल स्तर खतरे के निशान 27.25 मीटर से बढ़ कर 17 अगस्त को […]
साहिबगंज : जिले में बाढ़ को देखते हुए डीसी डॉ शैलेश चौरसिया ने आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखकर विभिन्न मद में पांच करोड़ 33 लाख रुपये की मांग की है. भेजे पत्र में जिक्र है कि साहिबगंज जिला में गंगा का जल स्तर खतरे के निशान 27.25 मीटर से बढ़ कर 17 अगस्त को 27.59 मीटर पहुंच गया है.
जिले के साहिबगंज अनुमंडल का साहिबगंज अंचल पूर्ण, बोरियो एवं मंडरो अंचल आंशिक रूप से प्रभावित होगा. इसी प्रकार राजमहल अनुमंडल के अंतर्गत राजमहल, उधवा अंचल पूर्ण एवं तालझारी, बरहरवा अंचल आंशिक रूप से प्रभावित हो जायेगा. बाढ़ के समय में प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने हेतु पांच करोड 33 लाख राशि की आवश्यकता बाढ़ राहत में होगी.
मद का नाम राशि
मुफ्त खाद्यान्न 3,00,00,000
आबादी निष्कासन 20,00,000
गृह क्षति अनुदान 1,00,00000
मानव क्षति 40,00,00
पशु क्षति 3,00,000
वोलेंटियर व्यय 20,00,000
मानव दवा 10,00,000
पशु चारा दवा 40,00,000
कुल 5,33,00,000