जिला मुख्यालय से टूट गया दर्जनों गांवों का संपर्क

साहिबगंज : साहिबगंज में गंगा नदी विकराल रूप धारण कर लिया है. गंगा का जल स्तर लाल रेखा में 38 सेमी ऊपर बह रही है. वहीं दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. इस कारण दियारा के लोग नाव के सहारे शहर आ जा रहे हैं. केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2017 5:11 AM

साहिबगंज : साहिबगंज में गंगा नदी विकराल रूप धारण कर लिया है. गंगा का जल स्तर लाल रेखा में 38 सेमी ऊपर बह रही है. वहीं दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. इस कारण दियारा के लोग नाव के सहारे शहर आ जा रहे हैं. केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह छह बजे गंगा का जल स्तर 27.63 मीटर मापा गया,

जो खतरे के निशान से 38 सेमी ऊपर है. वहीं शनिवार को सुबह छह बजे का फोरकास्ट 27.69 प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि बक्सर, पटना, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज व फरक्का सभी साइड पर गंगा का जल स्तर बढ़ गया है.

बाढ़ का पानी घुसना शुरू हो गया है. संभावित बाढ़ को देखते हुई तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं गदाई दियारा में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पांच नाव की व्यवस्था की गयी है.
मोहन लाल मरांडी, सीओ