साहिबगंज में नहीं है इलाज की व्यवस्था

डेंगू. बरहरवा व मंडरो के कुछ इलाके में मिले संभावित मरीज जिले में डेंगू के इलाज की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. मरीजों को इलाज कराने के लिए बाहर जाना पड़ता है. पिछले वर्ष डेंगू के कई मामले जिले में आये थे, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग इससे निबटने की तैयारी नहीं कर सका. साहिबगंज : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2017 7:11 AM

डेंगू. बरहरवा व मंडरो के कुछ इलाके में मिले संभावित मरीज

जिले में डेंगू के इलाज की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. मरीजों को इलाज कराने के लिए बाहर जाना पड़ता है. पिछले वर्ष डेंगू के कई मामले जिले में आये थे, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग इससे निबटने की तैयारी नहीं कर सका.
साहिबगंज : जिले के आसपास के इलाकों में डेंगू का प्रकाेप फैला हुआ है. इससे साहिबगंज के लोगों में भी दहशत है. वहीं बरहरवा व मंडरो प्रखंड के कुछ इलाके में डेंगू के संभावित मरीज मिले हैं. लेकिन जिले में डेंगू के इलाज की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. ज्यादातर मरीज इलाज के लिए मालदा, पटना या भागलपुर जाते हैं. पिछले वर्ष यहां एलिजा टेस्ट के लिए बॉयोकेमिकल मशीन खरीदने का प्रस्ताव लिया गया था. बाद में यह मामला ठंडे बस्ता में चला गया. डॉक्टर के अनुसार डेंगू के मरीज के खून में प्लेटलेट्स कम हो जाता है. लिहाजा डेंगू की पुष्टि के बाद मरीज को प्लेटलेट्स की आवश्यकता होती है. इसकी यहां व्यवस्था नहीं है.
डेंगू से निबटने की तैयारी पूरी : जिले में संभावित डेंगू को देखते हुए जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. सीएस डॉ बी मरांडी ने बताया कि जिले में कहीं भी डेंगू का मरीज नहीं मिला है. सदर अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया गया है. डेंगू का बुखार सामान्य बुखार की तरह होती है. ऐसे मरीज का पहले फेज में एनएस वन व सीबीसी टेस्ट के माध्यम से डेंगू की जांच की जाती है. डेंगू के पुष्टि के लिए प्राथमिकता पर मरीज का ब्लड सैंपल एलिजा टेस्ट के लिए रांची या धनबाद भेजा जायेगा. इधर डेंगू के मिल रहे लगातार केस से जिलेवासी खासे दहशत में है. लोगों ने सदर अस्पताल में इलाज की व्यवस्था कराने की मांग की.
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची डेंगू प्रभावित गांव
कोटालपोखर. बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के डेंगू प्रभावित गांव श्यामनगर शनिवार को बरहरवा सीएचसी प्रभारी केके सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पहुंची जहां लोगों को डेंगू से बचाव को लेकर जागरूक किया. इस दौरान डॉक्टर ने अपने आसपास पानी जमा न होने देने व बुखर व बदन दर्द रहने पर सरकारी अस्पताल में संपर्क करने की सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version