पेंटिंग से सिखाया स्वच्छ रहना

साहिबगंज : स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत के तहत मालदा डिवीजन अंतर्गत सभी स्टेशनों में रेलवे द्वारा 16 से 31 अगस्त तक स्वच्छ रेल पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा. सोमवार को पूर्व रेलवे हाइ स्कूल में सफाई जागरूकता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 5:31 AM

साहिबगंज : स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत के तहत मालदा डिवीजन अंतर्गत सभी स्टेशनों में रेलवे द्वारा 16 से 31 अगस्त तक स्वच्छ रेल पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा. सोमवार को पूर्व रेलवे हाइ स्कूल में सफाई जागरूकता, पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें स्कूल के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया. रेलवे डॉ एस बलिक व रेलवे स्कूल प्राचार्य शाति रावना की देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर दर्जनों स्कूली बच्चे मौजूद थे.