शौचालय निर्माण के लिए घर-घर जाकर जागरूक करने का निर्णय
साहिबगंज : नगर पर्षद क्षेत्र को शीघ्र ओडीएफ घोषित करना है. इसको लेकर बुधवार को दुमका व बासुकिनाथ नगर पर्षद व पंचायत की टीम ने क्षेत्र का भ्रमण किया. साहिबगंज सिटी मिशन मैनेजर महेंद्र महतो ने कहा कि 13 सितंबर व 11 अक्तूबर को क्षेत्र भ्रमण व जागरूकता कार्यशाला आयोजित करना है. चिह्नित ओडीएफ स्थलों […]
साहिबगंज : नगर पर्षद क्षेत्र को शीघ्र ओडीएफ घोषित करना है. इसको लेकर बुधवार को दुमका व बासुकिनाथ नगर पर्षद व पंचायत की टीम ने क्षेत्र का भ्रमण किया. साहिबगंज सिटी मिशन मैनेजर महेंद्र महतो ने कहा कि 13 सितंबर व 11 अक्तूबर को क्षेत्र भ्रमण व जागरूकता कार्यशाला आयोजित करना है. चिह्नित ओडीएफ स्थलों में कार्य में सुधार करने,
शौचालय निर्माण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करना है. गुल्लीभट्ठा में बने सामुदायिक भवन, शौचालय, कुलीपाड़ा, एलसी रोड में भी निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर मनी सिंह, मुन्ना, सागर, हिमांशु, सोनू, दुमका से आये सिटी मैनेजर मेगनाथ चौधरी, जेई संजय कुमार, बासकिनाथ नगर पंचायत के सिटी मैनेजर सतीश कुमार दास, जेइ केके झा, अजय कुमार वर्मा, प्रताम कुमार पंडित सहित अन्य उपस्थित थे.