कई गांवों का जिले से टूटा संपर्क

बाढ़ . गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 69 सेमी ऊपर... विभाग ने कहा, 24 घंटे में चार सेमी जलस्तर घटने के हैं संकेत साहिबगंज : साहिबगंज जिले में गंगा उफान पर है. गंगा का जल स्तर वर्तमान समय में खतरे के निशान से 69 सेमी उपर बह रहा है. वही गंगा में आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 4:27 AM

बाढ़ . गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 69 सेमी ऊपर

विभाग ने कहा, 24 घंटे में चार सेमी जलस्तर घटने के हैं संकेत
साहिबगंज : साहिबगंज जिले में गंगा उफान पर है. गंगा का जल स्तर वर्तमान समय में खतरे के निशान से 69 सेमी उपर बह रहा है. वही गंगा में आयी बाढ़ का पानी दियारा क्षेत्रो के निचली इलाकों व खेतों में प्रवेश कर जाने से सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बरबाद हो गयी है. इसके अलावे आधे दर्जन गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. जिसके कारण दियारा क्षेत्रों के लोग नाव के सहारे आ जा रहे हैं. इस संबंध में केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि बुधवार को गंगा का जल स्तर 27.94 मीटर मापा गया, जो खतरे के निशान 27.25 मीटर से 69 सेमी ऊपर बह रहा है. उन्होंने बताया कि बक्सर,
पटना, हाथीदह, मुंगेर व भागलपुर में बुधवार को गंगा का जल स्तर घटने व कहलगांव, साहिबगंज व फरक्का का जलस्तर स्थिर है. साहिबगंज में लाल निशान से 69 सेमी ऊपर बह रही गंगा नदी का पानी से दियारा क्षेत्रों में रहने वाले लाखों लोग पिछले 15 दिनों से परेशान हैं. लेकिन 23 अगस्त को केंद्रीय जल आयोग के द्वारा 24 अगस्त को जारी किया गया. यह फॉरकास्ट लोगों के लिए राहत का संकेत है. केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत मिश्रा ने बताया कि गंगा का जलस्तर पिछले 15 दिनों से लगातार धीमी गति से बढ़ ही रहा था, लेकिन 24 अगस्त को सुबह छह बजे का जो फॉरकास्ट मिला है, उसके अनुसार गंगा का जल स्तर 24 घंटे में 4 सेमी घटेगा. बुधवार को गंगा का जल स्तर 27.94 मीटर मापा गया जो गुरुवार को 4 सेमी घट कर 27.90 मीटर हो जाने का संकेत मिला है.