मरीज की मौत पर किया हंगामा, तीन गिरफ्तार

हरमपुर जिला मेडिकल अस्पताल का मामला फरक्का : रीज की मौत के बाद परिजनों ने बहरमपुर जिला मेडिकल अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया गया. गौरतलब है कि बंशवाटी गांव निवासी अख्तारूल शेख (30) ने जहर खा लिया था. उसे परिजनों ने अस्पताल में भरती कराया था. गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक डॉ सुमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 5:01 AM

हरमपुर जिला मेडिकल अस्पताल का मामला

फरक्का : रीज की मौत के बाद परिजनों ने बहरमपुर जिला मेडिकल अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया गया. गौरतलब है कि बंशवाटी गांव निवासी अख्तारूल शेख (30) ने जहर खा लिया था. उसे परिजनों ने अस्पताल में भरती कराया था.
गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक डॉ सुमन राय ने उसे बहरमपुर जिला मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन परिजन बाहर नहीं ले जाने की बात पर अड़े रहे. जब हालत और ज्यादा बिगड़ी तो परिजन देर रात उसे बहरमपुर ले गये. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसकी सूचना अस्पताल कर्मियों ने पुलिस को दी.
पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इधर, हंगामा से आक्रोशित चिकित्सकों ने कार्य नहीं करने की घोषणा की. जिससे अस्पताल में मरीजों को भी काफी परेशानी हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version