फुट ओवरब्रिज पर महिला ने जुड़वा बच्चियों को दिया जन्म
साहिबगंज : रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक व दो को जोड़नेवाले फुट ओवरब्रिज पर सोमवार दोपहर महिला रेल यात्री शोभा देवी ने जुड़वा बच्ची को जन्म दिया है. वह अपने माता-पिता के साथ 53405 अप रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर पर सवार होकर तीनपहाड़ से साहिबगंज आयी थी. राजमहल प्रखंड के पिलधुह गांव की रहनेवाली है. ओवरब्रिज पर […]
साहिबगंज : रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक व दो को जोड़नेवाले फुट ओवरब्रिज पर सोमवार दोपहर महिला रेल यात्री शोभा देवी ने जुड़वा बच्ची को जन्म दिया है. वह अपने माता-पिता के साथ 53405 अप रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर पर सवार होकर तीनपहाड़ से साहिबगंज आयी थी. राजमहल प्रखंड के पिलधुह गांव की रहनेवाली है.
ओवरब्रिज पर चढ़ने के बाद ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी. सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक ने तुरंत रेल चिकित्सक को सूचना दी. रेलवे डॉक्टर ए बनिक ने फार्मासिस्ट अमित कुमार व ड्रेसर सी मुर्मू के साथ स्टेशन पहुंच कर महिला का प्राथमिक उपचार शुरू किया. ओवरब्रिज पर ही स्लाइन भी चढ़ाया.
उसके बाद सूचना पर सीएस डॉ बी मरांडी ने इमरजेंसी एंबुलेंस से एक स्वास्थ्य कर्मी व दो एएनएम भेजा. उसके बाद महिला की स्थिति सुधरने पर सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मौके पर स्टेशन प्रबंधक सरोज झा, आरपी पासवान, टीटीइ रंजन कुमार, मिथिलेश दुबे समेत जीआरपी जवान तैनात थे.