70 करोड़ का डीपीआर तैयार
राजमहल : नेशनल गंगा रिवर बेसिन ऑथिरिटी के तहत करोड़ोंकीलागत से राजमहल नगर पंचायत क्षेत्र के गंगा तट का सौंदर्यीकरण होगा. यह बातें बैवकोश कंपनी के परियोजना निदेशक डॉ केके गौर ने क ही. डॉ गौर शनिवार को तीन सदस्यीय टीम के साथ गंगा तट का निरीक्षण किया. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में […]
राजमहल : नेशनल गंगा रिवर बेसिन ऑथिरिटी के तहत करोड़ोंकीलागत से राजमहल नगर पंचायत क्षेत्र के गंगा तट का सौंदर्यीकरण होगा. यह बातें बैवकोश कंपनी के परियोजना निदेशक डॉ केके गौर ने क ही.
डॉ गौर शनिवार को तीन सदस्यीय टीम के साथ गंगा तट का निरीक्षण किया. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर एसडीओ विधानचंद्र चौधरी से मुलाकात की. मौके पर कंपनी के अभियंता अमित कुमार, जुड़को के प्रतिनिधि विंधेश्वर उरांव उपस्थित थे.