लो वोल्टेज से व्यवसायियों में रोष

बरहरवा : बाजार में अनियमित विद्युत आपूर्ति रहने से स्थानीय व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. उनका व्यवसाय पर काफी असर पड़ रहा है. कहीं-कहीं लॉ वोल्टेज से परेशानी हो रही है. इस कारण उनके प्रतिष्ठान में उपकरण नहीं चल पा रहे हैं. अगर विद्युत आपूर्ति सही ढंग से होने लगे तो बरहरवा के व्यवसाय पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 5:16 AM

बरहरवा : बाजार में अनियमित विद्युत आपूर्ति रहने से स्थानीय व्यवसायियों में काफी आक्रोश है. उनका व्यवसाय पर काफी असर पड़ रहा है. कहीं-कहीं लॉ वोल्टेज से परेशानी हो रही है. इस कारण उनके प्रतिष्ठान में उपकरण नहीं चल पा रहे हैं. अगर विद्युत आपूर्ति सही ढंग से होने लगे तो बरहरवा के व्यवसाय पर भी काफी विकास होगा.

व्यवसायियों ने कहा
विद्युत आपूर्ति नहीं रहने से दुकान में रखा केक खराब हो जाता है. काफी नुकसान होता है. अगर विद्युत आपूर्ति सुधर जाये तो पिज्जा, वर्गर की भी व्यवसाय चल सकता है.
अनिल गुप्ता
विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से दिनभर काम नहीं हो पाता है. कभी-कभी बिजली आती है. बाकी समय जेनरेटर से ही काम चलाना पड़ता है.प्रभात गुप्ता
लाइट नहीं रहने से कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री घट गयी है. जेनरेटर चलाकर काम करना पड़ता है, जो काफी महंगा पड़ता है. काफी परेशानी है.मनीष शर्मा
कुछ दवाइयां व वैक्सीन ऐसी है, जो बिना फ्रिज में रखे नहीं चल सकती है. समय से पहले दवाई नष्ट हो जाती है. कभी-कभी बिजली आती है बर्फ में दवा रखना पड़ता है. कृष्णा भगत

Next Article

Exit mobile version