बाइक सवार मालदा रेफर सड़क दुर्घटना में तीन घायल
बोरियो : थाना क्षेत्र के बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग के कदमा गांव समीप सोमवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में कदमा निवासी पिथो मरांडी व 20 वर्षीय सुनील सोरेन सहित बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही बोरियो थाना के एएसआइ एमडी होरो पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो […]
बोरियो : थाना क्षेत्र के बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग के कदमा गांव समीप सोमवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में कदमा निवासी पिथो मरांडी व 20 वर्षीय सुनील सोरेन सहित बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही बोरियो थाना के एएसआइ एमडी होरो पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरियो में भरती कराया.
जहां बाइक चालक का प्राथमिक उपचार करने के बाद मालदा रेफर कर दिया. वहीं अन्य दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. जानकारी के अनुसार कदमा निवासी पीथो मरांडी व सुनील सोरेन सड़क किनारे बैठे थे. क्रम में साहिबगंज की ओर आ रही बाइक ने उसे ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार असंतुलित होकर गिर पड़ा.