वज्रपात से राजमहल के दो युवक समेत तीन की मौत
तालझारी/ मंगलहाट/ देवघर : मंगलवार की दोपहर ठनका गिरने से संताल परगना में तीन लोगों की मौत हो गयी. राजमहल में दो युवक की मौत हो गयी. प्रखंड क्षेत्र के मंगलहाट गढ़तालाब निवासी पुरन मंडल के बेटा संजीव मंडल (18) वज्रपात की चपेट में आकर मूर्छित हो गया. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर राजमहल अनुमंडलीय […]
तालझारी/ मंगलहाट/ देवघर : मंगलवार की दोपहर ठनका गिरने से संताल परगना में तीन लोगों की मौत हो गयी. राजमहल में दो युवक की मौत हो गयी. प्रखंड क्षेत्र के मंगलहाट गढ़तालाब निवासी पुरन मंडल के बेटा संजीव मंडल (18) वज्रपात की चपेट में आकर मूर्छित हो गया. परिजन आनन-फानन में उसे लेकर राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.
वज्रपात से राजमहल के…
वहीं राजमहल थाना क्षेत्र के शोभापुर में रमेश महलदार के पुत्र बिरू महलदार (19) गंगा के पार दियारा में बकरी चरा रहा था, तभी वज्रपात की चपेट में आ कर उसकी मौत हो गयी. शोभापुर पंचायत की मुखिया मेरी मुर्मू ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है. उधर, देवघर सदर प्रखंड अंतर्गत दोरही गांव में बैल चरा रहे सीताराम पंडित (48) की भी मौत ठनका गिरने से हो गयी.
नारायणपुर में 30 मवेशी मरे
नारायणपुर थाना क्षेत्र के पबिया के समीप सिकदाडीह गांव के डंगाल में चर रहे 27 गाय-बैल व तीन भेड़ ठनका गिरने से मर गये. वहीं चरवाहा रावण महतो घायल हो गया, उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पबिया में इलाज के बाद जामताड़ा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पाकर डीसी रमेश कुमार दुबे, नारायणपुर बीडीओ जहीर आलम, थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष दीपक बसेरा, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, नारायणपुर 20 सूत्री अध्यक्ष संजय पोद्दार गांव पहुंचे.