पुपरी : बाढ़ राहत को लेकर बुधवार को भाकिपा के बैनर तले बाढ़ पीड़ितों ने पुपरी अनुमंडल कार्यालय का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया. साथ हीं नौ सूत्री मांगों को लेकर आवाज उठाया. साथ ही सरकार व प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो नेशार अहमद व संचालन मन्नू झा ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेश कुमार ने कहा कि बिहार के सीतामढ़ी समेत 19 जिला बाढ़ से पूर्ण प्रभावित है.
सिर्फ सीतामढ़ी जिले में करीब 50 से अधिक लोगों की मौत बाढ़ की पानी में डूबने से हुई है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के 17 दिन बाद भी सरकार व प्रशासन के द्वारा पीड़ितों के बीच राहत वितरण कार्य शुरू भी नहीं किया जा सका है. डॉ कुमार ने सीतामढ़ी जिला को पूर्ण बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों घोषित करने, अविलंब राहत वितरण शुरू कराने, फसलों की क्षतिपूर्ति देने,
कृषि ऋण माफ करने, घर गिरने वाले को अतिरिक्त सरकारी लाभ देने, पशु की चारा हेतु 5000 की राशि देने समेत अन्य मांग की. वहीं मांग पूरा नहीं होने पर 10 सितंबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने की चेतावनी दी. मौके पर हरिनारायण साह, लालबाबू साह, अवधेश पांडेय, हरेश झा, रंजीत पांडेय, शिवधारी भगत, नरेंद्र नारायण प्रसाद, डॉ अखिलेश सिंह, मो समीउल्लाह व मनोज कुमार मौजूद थे.