13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनाम पाने के चक्कर में युवक हुआ साइबर ठगी का शिकार, गंवायें 47 हजार रुपये

उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तरी बेगमगंज पंचायत अंतर्गत शेखुटोला गांव के एक छात्र से 47 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है. बुधवार को उक्त युवक राधानगर थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. उत्तरी बेगमगंज पंचायत अंतर्गत गयासुद्दीन शेख के पुत्र बेलाल शेख स्नातक का छात्र है. उन्होंने बताया […]

उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तरी बेगमगंज पंचायत अंतर्गत शेखुटोला गांव के एक छात्र से 47 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है. बुधवार को उक्त युवक राधानगर थाना पहुंच कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. उत्तरी बेगमगंज पंचायत अंतर्गत गयासुद्दीन शेख के पुत्र बेलाल शेख स्नातक का छात्र है. उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को उसके मोबाइल नंबर 7808058350 पर एक मैसेज वोडाफोन कंपनी की ओर से आया. जिसमें इनाम के रूप में एक मोटरसाइकिल, एलइडी टीवी और 25 हजार रुपये नकद दिये जाने की बात थी.

जिसके बाद सोमवार को रजिस्ट्रेशन के रूप में 10 हजार रुपये बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या 462510110005904 पर डालने को कहा गया. जो बैंक खाता कथित तौर पर अमलेश कुमार सिंह के नाम से है. इसके बाद इनाम की नकद राशि 25 हजार पाने के लिये और 25 हजार रुपये यूको बैंक के खाता संख्या 07530110082225 जो संजीत कुमार सिंह के नाम पर है डालने को कहा गया. उसने दोनों खाते में 35 हजार रुपये डाल दिये.

इस दौरान बेलाल को दो अलग-अलग मोबाइल नंबर 8407834248 व 8776088872 से कॉल आया. विश्वास दिलाने के लिये कॉलर ने एक सद्दाम शेख नामक युवक से भी बात कराया जिसका मोबाइल नंबर 8676019078 है. इसके बाद बेलाल से और 49 हजार रुपये की मांग की गयी तथा कहा गया कि अब उन्हें 1,76,000 रुपये इनाम के रूप में दिये जायेंगे. तब बेलाल ने पैसे देने से मना कर दिया. सोमवार की देर संध्या फिर एक कॉल आया और उससे कहा गया कि जो भी पैसा लिया गया है उसे रिटर्न कर दिया जायेगा. इस बार बेलाल का एटीएम कार्ड नंबर लेकर 12 हजार की निकासी कर ली. मंगलवार तक बेलाल शेख ने अपने परिवार के सदस्यों के अलावे किसी से इसका जिक्र नहीं किया. बुधवार को उसके कॉलेज के दोस्त हैदर अली से घटना का जिक्र किया तो उसे ठगी का शिकार होने का आभास हुआ. जिसके बाद युवक राधानगर थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी संजय प्रसाद ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत नहीं मिली है. फिर भी मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें