अस्पताल से बच्चे की चोरी, बस स्टैंड से बरामद

साहिबगंज : सदर अस्पताल से बुधवार रात एक बच्चे की चोरी कर ली गयी . इससे पूरा अस्पताल प्रबंधन हिल गया. काफी खोजबीन के बाद बच्चे को बस स्टैंड से बरामद किया गया. साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. महादेवगंज मारीकुटी निवासी चुलिया पहाड़िन अपने पौते रवि मालतो के साथ सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2017 5:44 AM

साहिबगंज : सदर अस्पताल से बुधवार रात एक बच्चे की चोरी कर ली गयी . इससे पूरा अस्पताल प्रबंधन हिल गया. काफी खोजबीन के बाद बच्चे को बस स्टैंड से बरामद किया गया. साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. महादेवगंज मारीकुटी निवासी चुलिया पहाड़िन अपने पौते रवि मालतो के साथ सदर अस्पताल आयी थी.

यहां से बच्चा गायब हो गया. बच्चे की गायब होने की सूचना पर स्थानीय गार्ड व जिरवाबाड़ी पुलिस ने काफी खोजबीन की. रात आठ बजे बस स्टैंड के समीप बच्चा मिल गया. उसे दादी को सौंप दिया गया. साथ ही चोरी के आरोप में पकड़े गये कुदु रविदास ने पुलिस को बताया कि वह बकरी व अन्य सामान की चोरी करता था. उनके आसपास कोई रोजगार नहीं है. इस कारण उसने बच्चे को बिस्कुट खिला कर चुरा लिया. पहली बार बच्चे को चोरी की थी. कहा बच्चे को बड़ा कर बाहर बेच देता.

साहिबगंज क्षेत्र बना तस्करों का अड्डा
छोटे-छोटे बच्चों को बाहर ले जाने का अड्डा साहिबगंज जिला बनता जा रहा है. यहां से बड़ी-बड़ी छात्राओं व आदिवासी महिलाओं को बहला फुसला कर काम दिलाने के नाम पर दिल्ली, मुंबई, यूपी में बेचा जा रहा था. हाल ही में साहिबगंज स्टेशन में 45 लोगों को एसपी के निर्देश पर फरक्का एक्सप्रेस से ले जाने के क्रम में उतारा गया था. सभी लोगों को घर भेजा गया. पांच तस्कर को जेल भेज दिया गया था. अब यहां पर छोटे-छोटे मासूम, दूध मुहे बच्चे को चोरी कर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. बरहेट, बोरियो व तीनपहाड़ के लोग मानव तस्करी में सक्रिय हैं. ये लोग बच्चे को अपहरण कर पहले हाथ की सफाई सिखाते हैं. बाद में भीख मंगवाते हुए पॉकेटमारी व बड़े-बड़े शहर में चोरी करवाते हैं. ट्रेंड बच्चे को ऊंची कीमत में बेच दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version