अस्पताल से बच्चे की चोरी, बस स्टैंड से बरामद
साहिबगंज : सदर अस्पताल से बुधवार रात एक बच्चे की चोरी कर ली गयी . इससे पूरा अस्पताल प्रबंधन हिल गया. काफी खोजबीन के बाद बच्चे को बस स्टैंड से बरामद किया गया. साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. महादेवगंज मारीकुटी निवासी चुलिया पहाड़िन अपने पौते रवि मालतो के साथ सदर […]
साहिबगंज : सदर अस्पताल से बुधवार रात एक बच्चे की चोरी कर ली गयी . इससे पूरा अस्पताल प्रबंधन हिल गया. काफी खोजबीन के बाद बच्चे को बस स्टैंड से बरामद किया गया. साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. महादेवगंज मारीकुटी निवासी चुलिया पहाड़िन अपने पौते रवि मालतो के साथ सदर अस्पताल आयी थी.
यहां से बच्चा गायब हो गया. बच्चे की गायब होने की सूचना पर स्थानीय गार्ड व जिरवाबाड़ी पुलिस ने काफी खोजबीन की. रात आठ बजे बस स्टैंड के समीप बच्चा मिल गया. उसे दादी को सौंप दिया गया. साथ ही चोरी के आरोप में पकड़े गये कुदु रविदास ने पुलिस को बताया कि वह बकरी व अन्य सामान की चोरी करता था. उनके आसपास कोई रोजगार नहीं है. इस कारण उसने बच्चे को बिस्कुट खिला कर चुरा लिया. पहली बार बच्चे को चोरी की थी. कहा बच्चे को बड़ा कर बाहर बेच देता.