वाहन से कुचल कर युवक की हुई मौत
बोरियो : थाना क्षेत्र के बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर पथरघट्टा समीप गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 40 वर्षीय जितय मरांडी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. शुक्रवार की अहले सुबह सूचना पर बोरियो थाना प्रभारी सुशील कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन की. जानकारी […]
बोरियो : थाना क्षेत्र के बोरियो-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर पथरघट्टा समीप गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर 40 वर्षीय जितय मरांडी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
शुक्रवार की अहले सुबह सूचना पर बोरियो थाना प्रभारी सुशील कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन की. जानकारी के अनुसार जितय मरांडी देर रात उपर टोला से सड़क किनारे स्थित अपने घर सोने के लिये जा रहे थे. सड़क पार करने के क्रममें अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. थाना प्रभारी सुशील कुमार ने शव को पाेस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मृतक के परिजनो को सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.