आठ पीसीआर वैन में लगे जीपीएस
साहिबगंज : जिले में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरस्त करने को लेकर जिला को दस पीसीआर वैन मिला था, जिसमें से आठ पीसीआर वैन में जीपीएस एवं ऑनस्क्रीन लग गया है. यह जानकारी कार्यक्रम के प्रभारी प्रभात कुमार ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को 100 डायल शुरू की गयी थी, जिसमें शनिवार […]
साहिबगंज : जिले में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरस्त करने को लेकर जिला को दस पीसीआर वैन मिला था, जिसमें से आठ पीसीआर वैन में जीपीएस एवं ऑनस्क्रीन लग गया है.
यह जानकारी कार्यक्रम के प्रभारी प्रभात कुमार ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि 13 अगस्त को 100 डायल शुरू की गयी थी, जिसमें शनिवार तक 165 कॉल आये, जिनका निष्पादन किया गया. जीपीएस व ऑनस्क्रीन लगने से यह पता चलता है कि वैन कहां पर है.
अगर कोई घटना होती है कॉल आते ही वैन को भेज दिया जाता है. इससे आम जनता व पुलिस विभाग को सहूलियत हो रही है. उन्होंने किसी भी घटना व दुर्घटना की स्थिति में लोगों से 100 नंबर पर डायल करने की बात कही.