लुधियाना में दुर्घटना, 40 तीर्थयात्री घायल
राजमहल से वैष्णोदेवी की यात्रा पर निकली बस दुर्घटनाग्रस्त राजमहल : राजमहल से वैष्णोदेवी धाम सहित अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन के बाद वापस लौट रही बस सोमवार को अहले सुबह पांच बजे लुधियाना में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें बस पर सवार लगभग 40 तीर्थ यात्री घायल हो गये. जय माता दी ट्रैवल्स द्वारा 23 […]
राजमहल से वैष्णोदेवी की यात्रा पर निकली बस दुर्घटनाग्रस्त
राजमहल : राजमहल से वैष्णोदेवी धाम सहित अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन के बाद वापस लौट रही बस सोमवार को अहले सुबह पांच बजे लुधियाना में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें बस पर सवार लगभग 40 तीर्थ यात्री घायल हो गये. जय माता दी ट्रैवल्स द्वारा 23 अगस्त को 18 दिन की यात्रा पर तीर्थयात्रियों को ले बस निकली थी. वैष्णो देवी का दर्शन करा कर बस हरिद्वार जा रही थी. इसी क्रम में लुधियाना हाइवे पर चालक का संतुलन खो जाने के कारण पूर्व से सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गयी. बस का नंबर डब्ल्यूबी 57 बी /6961 है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भरती कराया गया है. दुर्घटना में ट्रैवल्स के संचालक जनार्दन यादव भी गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए जालंधर रेफर किया गया है.