प्रसव के बाद महिला की मौत

उधवा : उधवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रसव के बाद इलाज के लिए साहिबगंज ले जाने के क्रम में एक महिला की मौत हो गयी. महिला दक्षिण पलाशगाछी पंचायत के बानुटोला की रहने वाली है. जानकारी के अनुसार मिठुन शेख की पत्नी अमीना बीबी को मंगलवार को प्रसव के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 4:25 AM

उधवा : उधवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रसव के बाद इलाज के लिए साहिबगंज ले जाने के क्रम में एक महिला की मौत हो गयी. महिला दक्षिण पलाशगाछी पंचायत के बानुटोला की रहने वाली है. जानकारी के अनुसार मिठुन शेख की पत्नी अमीना बीबी को मंगलवार को प्रसव के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधवा ले जाया गया था.

जहां कुछ देर बाद ही बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेज दिया गया. मंगलवार की मध्य रात्रि महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया. लेकिन बुधवार की सुबह अचानक महिला की तबीयत बिगड़ गयी. जिसके कारण चिकित्सकों ने महिला को साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परंतु साहेबगंज पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं नवजात शिशु की स्थिति ठीक नहीं रहने के करण उसे मालदा रेफर किया गया है.

दुष्कर्म का मामला दर्ज
तालझारी . थाना क्षेत्र की लड़की ने शंभु मंडल नाम शख्स पर लगातार दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. पुलिस ने कांड संख्या 70/17 में शंभु मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया है.
अस्पताल में नहीं है सुविधा
उधवा प्रखंड सहित आसपास के इलाकों में चिकित्सा व्यवस्था की घोर कमी है. खासकर प्रसव के लिए इन क्षेत्र के अधिकांश लोगों को प्राइवेट अस्पताल का रुख करना पड़ता है. स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव तो कराया जाता है लेकिन स्थिति गंभीर हो जाने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. एक तो व्यवस्था उपलब्ध नहीं रहती है दूसरा रेफर करने के बाद लंबी दूरी तय कर मालदा, भागलपुर, बहरमपुर आदि शहरों का रुख करना पड़ता है. परिवहन के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण ऐसी घटनाएं होती रहती है.

Next Article

Exit mobile version