महेशपुर में मारपीट व दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज

महेशपुर: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पाकुड़ के आदेश पर महेशपुर थाने में न्यायालय में दायर परिवार वाद के चार अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. पहला मामला परिवादिनी सीतला देवी डांगापाड़ा-हिरणपुर के परिवाद के आलोक में पति तपन दे, सास चंपा देवी, ससुर विशु दे, फूफा ससुर निमल दास बरमसिया के खिलाफ थाने में जान मारने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 1:00 PM
महेशपुर: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पाकुड़ के आदेश पर महेशपुर थाने में न्यायालय में दायर परिवार वाद के चार अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. पहला मामला परिवादिनी सीतला देवी डांगापाड़ा-हिरणपुर के परिवाद के आलोक में पति तपन दे, सास चंपा देवी, ससुर विशु दे, फूफा ससुर निमल दास बरमसिया के खिलाफ थाने में जान मारने की नीयत से मारपीट करने तथा दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में भादवि की धारा 498 ए, 307, 323, दहेज प्रथा निषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत थाना कांड संख्या 110/17 दर्ज किया गया है.

दूसरा मामला तुसीना खातून असकंधा द्वारा दायर परिवाद के आधार पर पति सूरज खान, ससुर नजरूल खान, सबीना बीबी पश्चिम बंगाल के सूति थाना क्षेत्र के बहुताली निवासी के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा चोरी करने के आरोप में भादवि की धारा 406, 498ए, 379, दहेज प्रतिशेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत थाना कांड संख्या 111/17 दर्ज किया गया है. तीसरा मामला परिवादी मुश्तकिम शेख सेनपुर बिरकीट्टी द्वारा दायर परिवाद के आधार पर खोसालपुर निवासी आईमुद्दीन शेख, सेप्टु शेख, मो रहमतुल्ला, उज्ज्वल शेख, मजानुर रहमान के खिलाफ पकड़ कर मारपीट करने व रंगदारी मांगने के आरोप में भादवि की धारा 341, 342, 323, 384, 386 के तहत थाना कांड संख्या 112/17 दर्ज किया गया है.

चौथा परिवादिनी फुलकुमारी देवी बलियाडंगाल द्वारा दायर परिवाद के आधार पर बलियाडंगाल गांव के कामेश्वर सिंह, शंकर सिंह, उद्धेश्वर सिंह समेत कुल 23 लोगों के खिलाफ नाजायज मजमा लगाकर घर में घूस कर गाली गलौज, मारपीट करने, पैसे छीन कर उसे बरबाद करने तथा अपहरण करने के आरोप में भादवि की धारा 147,148,149, 447, 341, 323, 354, 427, 379, 504, 366 के तहत थाना कांड संख्या 113/17 दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version