सैकड़ों लीटर देसी शराब जब्त
बरहरवा : अवैध शराब के धंधे मामले में बरहरवा, कोटालपोखर, रांगा व राधानगर पुलिस ने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर शराब भट्टियों को नष्ट किया गया. बरहरवा थाना क्षेत्र के पीपरा, गणेशपुर, करेला, रानीग्राम में बरहरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने अवैध शराब के अड्डे में छापेमारी कर अड्डे को तहस-नहस कर दिया. वहीं रांगा […]
बरहरवा : अवैध शराब के धंधे मामले में बरहरवा, कोटालपोखर, रांगा व राधानगर पुलिस ने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर शराब भट्टियों को नष्ट किया गया. बरहरवा थाना क्षेत्र के पीपरा, गणेशपुर, करेला, रानीग्राम में बरहरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने अवैध शराब के अड्डे में छापेमारी कर अड्डे को तहस-नहस कर दिया.
वहीं रांगा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने बताया कि थाना क्षेत्र के दिग्घी में सड़क किनारे अवैध अड्डे को भी नष्ट किया गया है. वहीं शिवापहाड़ एमजीआर रेलवे लाइन के समीप भी छापेमारी की गयी और शराब के अड्डे को ध्वस्त किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध रूप से कहीं भी शराब बेचने नहीं दी जायेगी. वहीं कोटालपोखर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा ने हाटपाड़ा, शांतिमोड़, श्रीकुंड आदि क्षेत्रों में छापेमारी की.
बंगाल से आती है विदेशी शराब
बरहरवा बाजार में इन दिनों विदेशी शराब का खेप पश्चिम बंगाल के फरक्का से मोटरसाइकिल व ऑटो से पहुंचती है. उसके बाद फोन से होम डिलीवरी दी जाती है. जिसके लिये अतिरिक्त पैसों की भी वसूली की जाती है.