समान कार्य के लिए समान वेतन मिले

साहिबगंज : झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को एएनएम व जीएनएम ने शहर के पुरानी अस्पताल से रैली निकाली जो शहर के कॉल जरोड, पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी, विकास भवन रोड होते हुए संयुक्त स्वास्थ्य भवन पहुंचे. मुख्य गेट पर धरना देने के बाद सिविल सर्जन को एक सूत्री मांग पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 5:34 AM

साहिबगंज : झारखंड राज्य एनआरएचएम अनुबंध कर्मचारी संघ के बैनर तले सोमवार को एएनएम व जीएनएम ने शहर के पुरानी अस्पताल से रैली निकाली जो शहर के कॉल जरोड, पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी, विकास भवन रोड होते हुए संयुक्त स्वास्थ्य भवन पहुंचे. मुख्य गेट पर धरना देने के बाद सिविल सर्जन को एक सूत्री मांग पत्र सौंपा. एएनएम व जीएनएम ने समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग करते हुए स्थायीकरण करने की भी मांग की.

चार अक्तूबर को सचिवालय का घेराव व धरना-प्रदर्शन करने की बात कही. मुख्य मांग में झारखंड राज्य के स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध पर कार्यरत एएनएम व जीएनएम एवं अन्य कर्मियों का समायोजन किया जाये, रैली में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो आमरण अनशन किया जायेगा.

धरना में कंचननता कुमारी, बबीता कुमारी, पुष्पा कुमारी, शबनम कुमारी, रेखा देवी, रिंकू कुमारी, अनिता पटेल, सोनम कुमारी, लुसी कुमारी सहित दर्जनों एएनएम व जीएनएम उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version