profilePicture

अखाड़ा में दिखाया करतब

साहिबगंज : शहर के गुल्ली भट्ठा के यदु मोड़ नव युवक व्यायामशाला समिति ने बुधवार शाम पांच बजे गाजे बाजे घोड़े व आखाड़ा के साथ भव्य महावीर जुलूस निकाला. जुलूस यदु मोड से निकलकर पटनियां टोला, रसूलपुर दहला, गुल्ली भट्ठा, भरतिया कॉलोनी, चौक बाजार, गांधी चौक, बाटा चौक, न्यू रोड, एलसी रोड, सब्जी मंडी, स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2014 5:02 AM

साहिबगंज : शहर के गुल्ली भट्ठा के यदु मोड़ नव युवक व्यायामशाला समिति ने बुधवार शाम पांच बजे गाजे बाजे घोड़े व आखाड़ा के साथ भव्य महावीर जुलूस निकाला. जुलूस यदु मोड से निकलकर पटनियां टोला, रसूलपुर दहला, गुल्ली भट्ठा, भरतिया कॉलोनी, चौक बाजार, गांधी चौक, बाटा चौक, न्यू रोड, एलसी रोड, सब्जी मंडी, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड होते हुए बड़ी चैती दुर्गा मंदिर पहुंचा.

यहां कमेटी के साथ मिलान हुआ और उसी रास्ते से जुलूस देर शाम वापस लौटा. जुलूस में युवकों ने लाठी, डंडा, तलवार, भाला, फरसा आदि से अपनी कला का प्रदर्शन किया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए सदर बीडीओ केदार सिंह, सदर डीएसपी शशिभूषण, एसडीओ महेश संथालिया, सदर इंस्पेक्टर जीपी सिंह, नगर थाना प्रभारी विनोदानंद सिंह सहित दर्जनो पुलिस के जवान जुलूस में शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version