साहिबगंज : तीन सदस्यीय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यान परिषद नैक टीम का शुक्रवार को साहिबगंज आ रही है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्राचार्य डॉ सिकंदर प्रसाद यादव ने बताया कि टीम 15 व 16 सितंबर को दोनों कॉलेज का निरीक्षण करेगी. टीम बीएड संकाय की जांच के लिए दोबारा आ रही है. इससे पहले टीम ने 28 व 29 अप्रैल को कॉलेज का निरीक्षण किया था. कॉलेज में विद्यार्थियों के लिये पुस्तकालय में सभी किताबें उपलब्ध है. कॉलेज के बीएड कक्ष का रंग-रोगन किया गया.
कॉलेज में विद्यार्थी की उपस्थिति सौ फीसदी हो, इस पर जोर दिया जा रहा है. शुक्रवार को मुख्य गेट पर टीम का स्वागत कॉलेज प्रशासन की ओर से किया जायेगा. एनसीसी टीम गार्ड ऑफ ऑनर देगी. कॉलेज प्रशासन व प्राचार्य के साथ बैठक होगी. इसके बाद कॉलेज का निरीक्षण व बीएड भवन का निरीक्षण किया जायेगा. नंदन भवन में देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. दूसरे दिन भी सभी कार्यों का मूल्यांकन करेंगी. कॉलेज में मॉनिटर के साथ कॉलेज के विकास व अन्य मामलों की जानकारी दी जायेगी. फॉसिल्स की भी जानकारी डॉ रंजीत सिंह द्वारा दी जायेगी. कॉलेज में सभी छात्र छात्राओं को साइकिल व मोटरसाइकिल स्टैंड में लगाने तथा पूरे ड्रेस में आने का निर्देश दिया गया है.