गांधीजी के सपने को करेंगे साकार

अभियान. स्वच्छता पखवाड़ा का डीसी ने किया शुभारंभ, कहा साहिबगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया. इस दौरान डीसी, एसपी व एसडीओ सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारी ने टाउन हॉल से पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी थाना, विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 4:14 AM

अभियान. स्वच्छता पखवाड़ा का डीसी ने किया शुभारंभ, कहा

साहिबगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुक्रवार को डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया. इस दौरान डीसी, एसपी व एसडीओ सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारी ने टाउन हॉल से पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी थाना, विकास भवन रोड होते हुए मंडल कारा तक झाड़ू लगाकर सफाई की. प्रशासन ने जेल के भीतर सफाई अभियान चलाया. डीसी ने कहा कि गांधीजी के स्वच्छ भारत के सपना को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की है. लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने सांकेतिक रैली निकाली है.
साथ ही शहर की सफाई भी की जा रही है. यह अभियान दो अक्तूबर चलाया जायेगा. इस मौके पर एसपी पी मुरूगन, एसडीओ अमित प्रकाश, डीआरडीए निदेशक मंजू रानी स्वांसी, डीपीओ रामनिवास सिंह, सीओ रामनरेश सोनी, नगरपालिका से सफाई कर्मी शिव हरि, मनीकांत सिंहा, कल्याणी कुमारी सहित आदि थे.

Next Article

Exit mobile version