देव शिल्पी के दर्शन को उमड़े लोग
विश्वकर्मा पूजा . शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह का माहौल रहा साहिबगंज : देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल रहा. रविवार व सोमवार को पूजा पंडालों में विश्वकर्मा की प्रतिमा देखने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी रही. लोगों ने पूजा पंडाल में प्रतिमा […]
विश्वकर्मा पूजा . शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह का माहौल रहा
साहिबगंज : देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल रहा. रविवार व सोमवार को पूजा पंडालों में विश्वकर्मा की प्रतिमा देखने को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ी रही. लोगों ने पूजा पंडाल में प्रतिमा दर्शन कर मेले में चाट पकौड़े, गोलगप्पे का आनंद उठाया. वहीं सोमवार को लोगों ने अपनी-अपनी दुकांनो व घरों में मशीन व वाहनों की पूजा की. मंगलवार को विभिन्न पूजा समिति द्वारा गाजे बाजे के साथ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विसर्जन गंगा नदी में किया जायेगा. पीरदगाह व स्टेशन चौक पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी. मेला में दो लोगों की मोबाइल चोरी हो जाने की सूचना है.
बोरियो व मंडरो में भी पूजा : बोरियो/मंडरो. प्रखंड क्षेत्र में रविवार को विभिन्न जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने धूमधाम से विश्वकर्मा की पूजा की. थाना रोड, ब्लॉक रोड, बरहेट रोड, खादी भंडार सहित दर्जनों जगहों पर प्रतिमा स्थापित की गयी थी. सोमवार को गाजे बाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन किया गया. मंडरो प्रखंड में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से की गयी.