पल भर में उजड़ गया आशियाना
उधवा (राजमहल) : किसे पता था कि वर्षो से तिनका-तिनका जोड़ कर बनाया गया आशियाना पल भर में उजड़ जायेगा. उत्तर पलाशगाछी के खट्टी टोला में अगलगी का जो नजारा था वह दिल दहला देने वाली थी. धू-धू कर आग की लपटें उठ रहीं थी. लोग इधर-उधर अपने आशियाने को बचाने के लिए दौड़ रहे […]
उधवा (राजमहल) : किसे पता था कि वर्षो से तिनका-तिनका जोड़ कर बनाया गया आशियाना पल भर में उजड़ जायेगा. उत्तर पलाशगाछी के खट्टी टोला में अगलगी का जो नजारा था वह दिल दहला देने वाली थी. धू-धू कर आग की लपटें उठ रहीं थी. लोग इधर-उधर अपने आशियाने को बचाने के लिए दौड़ रहे थे.
लेकिन कोई समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग कुछ कर भी नहीं पाये. आंखों की आंसू से घर में लगी आग को बुझाया तो नहीं जा सकता. घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. पल भर पहले गुलजार रहने वाला खट्टी टोला वीरान हो गया है. हर तरफ चीत्कार सुनाई दे रहे हैं. इस घटना में गांव के 119 घर जल गये हैं. इतना ही नहीं आग ने गांव के रफीक शेख के चार वर्षीय पुत्र शरीफ शेख सहित दर्जनों मवेशी को अपने आगोश में ले लिया.