हजारों कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा

दुर्गोत्सव . प्रथम दिन हुई मां शैलपुत्री की पूजा, मंदिरों व पंडालों में की गयी कलश की स्थापना आज होगी माता ब्रह्मचारिणी की पूजा साहिबगंज : नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की गयी. जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में रिमझिम बारिश के बीच गंगा स्नान करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2017 5:27 AM

दुर्गोत्सव . प्रथम दिन हुई मां शैलपुत्री की पूजा, मंदिरों व पंडालों में की गयी कलश की स्थापना

आज होगी माता ब्रह्मचारिणी की पूजा
साहिबगंज : नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की गयी. जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में रिमझिम बारिश के बीच गंगा स्नान करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. राजमहल के मंगलहाट व रेलवे कॉलोनी में विशाल कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें हजारों की संख्या में कन्याएं शामिल हुईं. मंगलहाट में 2001 व रेलवे कॉलोनी से 551 कन्याएं कलश यात्रा में शामिल हुई. इस कलश यात्रा की अलौकिक दृश्य को देखने के लिए सभी आतुर थे. मंगलहाट में करीब एक किलोमीटर तक कन्याओं की भीड़ ने माथे पर कलश लेकर पूरे शहर का भ्रमण किया.
रेलवे कॉलोनी से निकली कलश यात्रा में हजारों की संख्या में लोग उत्साहित थे. उधर साहिबगंज में पूजा समिति के सदस्यों ने गंगा तट पर कलश की पूजा-अर्चना कर उसे पूजा स्थल पर लाया. चौक बाजार दुर्गा पूजा समिति के जयप्रकाश सिन्हा व गोपाल चौखानी के अलावा कई पूजा समिति के लोग कलश लेकर आये और स्थापित कर पूजा अर्चना की. मंडरो, भगैया एवं मिर्जाचौकी के आसपास के क्षेत्रों में मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की गयी. मिर्जाचौकी पूजा समिति द्वारा इस बार मेला का आयोजन किया जा रहा है. पूजा पंडालों को एलइडी लाइट से सजाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version