दारोगा की बाइक से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, रोड जाम

राजमहल : थाना क्षेत्र के बेगमपुरा में दरोगा की मोटरसाइकिल की चपेट में आने से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत होने से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य पथ को मंगलवार को चार घंटे तक जाम रखा. मुआवजे की मांग को लेकर बेगमपुरा गांव के समीप शव को सड़क पर रख कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2017 5:15 AM

राजमहल : थाना क्षेत्र के बेगमपुरा में दरोगा की मोटरसाइकिल की चपेट में आने से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत होने से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य पथ को मंगलवार को चार घंटे तक जाम रखा. मुआवजे की मांग को लेकर बेगमपुरा गांव के समीप शव को सड़क पर रख कर विरोध-प्रदर्शन किया गया. जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को जिरवाबाड़ी ओपी थाना के दरोगा पवन सिंह की मोटरसाइकिल की चपेट में आने से बेगमपुरा गांव की महिला सीता बेवा गंभीर रूप से घायल हो गयी थी.

दारोगा की बाइक से…
उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मरीज की स्थिति बिगड़ते देख बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. भागलपुर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही कार्यपालक दंडाधिकारी अमित कुमार मिश्रा, सीआइ मंटु बास्की,
थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह ने मौके पर पहुुंच कर परिजन व ग्रामीणों को समझाया. पारिवारिक लाभ के तहत 10 हजार रुपये व आर्थिक मुआवजा दिलाने के अाश्वासन पर जाम हटाया गया. मृतका अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गई है. उसके पति की पूर्व में मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version