कब तक यूं ही बहता रहेगा खून

वर्षो से रंजिश की आग में जल रहा चानन और मदनशाही, पूछ रहे लोग साहिबगंज : मितन मियां व खाजा की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंचे मदनशाही के ग्रामीणों ने पुलिस के समझाने के बावजूद दोनों मृतक के शव को टेक्टर में लाद कर मदनशाही ले गये और शव के साथ एनएच 80 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2014 5:44 AM

वर्षो से रंजिश की आग में जल रहा चानन और मदनशाही, पूछ रहे लोग

साहिबगंज : मितन मियां व खाजा की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंचे मदनशाही के ग्रामीणों ने पुलिस के समझाने के बावजूद दोनों मृतक के शव को टेक्टर में लाद कर मदनशाही ले गये और शव के साथ एनएच 80 को दो घंटे तक जाम कर दिया.

सूचना मिलते ही एसडीओ महेश संथालिया, सदर डीएसपी शशिभूषण, सदर इंस्पेक्टर जीपी सिंह व सदर बीडीओ केदार नाथ सिंह सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों को हर संभव मदद करने व अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कह कर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया.

कई आपराधिक मामलों का अभियुक्त था मितन मियां

शहर के मदनशाही गांव निवासी मितन मियां आइटीआइ मोड़, मदनशाही, पगड़ो सहित दियारा क्षेत्रों में हत्या, लूट, डकैती, छिनतई, चोरी सहित दर्जनों मामलों में अभियुक्त था.

Next Article

Exit mobile version