profilePicture

अगले माह आने का किया था वादा

साहिबगंज : पिता देश के लिए शहीद हो गये, मुझे और मेरे पूरे परिवार को इस बात का गर्व है. यह बातें रोते-रोते शहीद बृजकिशोर यादव की पुत्री सुषमा कुमारी ने कही. उन्होंने कहा कि रात में 9:30 से 10 बजे तक उनकी पापा के साथ बात हुई थी. बीच में मां ने भी बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2017 5:05 AM

साहिबगंज : पिता देश के लिए शहीद हो गये, मुझे और मेरे पूरे परिवार को इस बात का गर्व है. यह बातें रोते-रोते शहीद बृजकिशोर यादव की पुत्री सुषमा कुमारी ने कही. उन्होंने कहा कि रात में 9:30 से 10 बजे तक उनकी पापा के साथ बात हुई थी. बीच में मां ने भी बात किया था. बेटी सुषमा ने बताया कि पिता ने कहा था कि 17 नवंबर को ट्रेन में रिजर्वेशन ले लिया है. जल्द ही घर लौटेंगे. इस बीच उन्होंने दुर्गा पूजा कैसा बीता इस बाबत भी परिवारवालों से जानकारी ली थी.

सुषमा साहिबगंज महाविद्यालय की छात्रा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार की सुबह बहन संध्या ने इस बात की सूचना दी थी. संध्या का ससुराल मुंगेर में है. उसने टेलीविजन पर यह समाचार देखा था. सुषमा ने बताया कि बहन से जानकारी मिलने के बाद पुष्टि के लिए हमने कैंप में फोन कर पता किया, तो घटना सत्य साबित हुई. शहीद बृजकिशोर यादव अपने पीछे पत्नी रीपी देवी, बड़ी पुत्री संध्या देवी, दूसरी पुत्री सुषमा कुमारी व एक पुत्र अभिषेक किशोर को छोड़ गये हैं. अभिषेक किशोर बंगलुरु में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही शहीद के पुत्र बंगलुरु से तथा भाई पीरपैंती से साहिबगंज पहुंच गये हैं. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

भांजे ने दी है कुर्बानी
शहीद बृजकिशोर यादव के घर से 500 मीटर की दूरी पर कमलटोला में रह रहे तीन मामा बाल किशुन यादव, रामजी यादव, कपिलदेव यादव घर पर पहुंचे और दहाड़ मार कर रोने लगे. उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले ही हमलोगों के कहने पर गंगा तट किनारे घर बनाया. गंगा में नहाना बृजकिशोर को पसंद था. ू

Next Article

Exit mobile version