तीन घंटे तक सड़क जाम 20 घंटे बिजली रही गुल

करंट हादसे के मृतक व घायलों के परिजनों को मुआवजे की मांग साहिबगंज : अंजुमननगर मुहल्ले में मंगलवार की शाम मुहर्रम जुलूस के दौरान करंट लगने से मृतक व घायलों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह सरकारी हाट जानेवाली सड़क को जाम कर दिया. इस कारण आवागमन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2017 4:57 AM

करंट हादसे के मृतक व घायलों के परिजनों को मुआवजे की मांग

साहिबगंज : अंजुमननगर मुहल्ले में मंगलवार की शाम मुहर्रम जुलूस के दौरान करंट लगने से मृतक व घायलों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह सरकारी हाट जानेवाली सड़क को जाम कर दिया. इस कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रहा. जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. एसडीओ ने मुआवजे का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा.
मंगलवार की रात हुआ पोस्टमार्टम : हादसे में मृत परवेज आलम के शव को मंगलवार की रात ही पोस्टमार्टम हुआ.
तीन घंटे तक सड़क जाम…
वहीं उनके परिजन को हर संभव सहायता देने एवं उनके परिजन को नौकरी देने के आश्वासन के बाद लोग अस्पताल से हटे और मृतक के शव को अपने घर ले गये. वहीं घायलों में मो कासीम, आशीष व राजा खान को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले गये.
सुबह फिर मुआवजे की मांग
बुधवार की सुबह घटना स्थल इमली पेड़ के निकट झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरफराज आलम, लबली, जूली, वार्ड पार्षद बीबी नूरजहां, फिरदौस तरन्नुम, फिरोज, अकबर लंबू, टिंकू, साहेब, नसीम सहित दर्जनों लोगों ने पीड़ित के परिजन को मुआवजा देने तथा घायलों को इलाज के लिए अविलंब राशि देने की मांग पर सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पहले सीओ रामनरेश सोनी व जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी प्रदीप दास मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों व परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण पीछे हटने को तैयार नहीं थे.
पहुंचे एसडीओ, दिया लिखित आश्वासन
मामला बढ़ता देख सदर एसडीओ अमित प्रकाश, सदर डीएसपी प्रदीप पाल कच्छप, सीएस डॉ बी मरांडी, इंस्पेक्टर सुनील टोपनो, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी प्रदीप दास, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की, मेजर यशवंत लकड़ा सहित पुलिस बल पहुंचे तथा ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण लिखित आश्वासन की मांग पर डटे रहे. बाद में सीएस व एसडीओ ने प्रशासन की ओर से लिखित आश्वासन दिया. वहीं घायल आशीष, मो राजा, कासीम को मदद करने की घोषणा की. तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया. मौके पर इकबाल, नसीम, सोनू, मिराज, नईम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
ग्रिड से बंद करायी गयी बिजली आपूर्ति
घटना के बाद अंजुमननगर के लोगों ने स्थानीय ग्रिड में मौजूद कर्मचारियों से बिजली आपूर्ति बंद करा दी गयी. इस दौरान पूरे जिले में बिजली गुल कर दी. इस कारण जिलेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
स्थानीय कब्रिस्तान में दफनाया गया
परवेज के शव को देखने के लिए एलसी रोड, कोदरजन्ना, मदनशाही सहित दर्जनों गांव के परिजन व शुभचिंतक उनके घर अंजुमन नगर पहुंचे. देर शाम स्थानीय कब्रिस्तान में शव को दफनाया गया.

Next Article

Exit mobile version