कोलकाता व दिल्ली से सात बच्चे मुक्त
साहिबगंज : जिले के सात बच्चों को अलग-अलग शहरों से बरामद कर लाया गया है. सभी बच्चे घर से भाग कर या भटक कर दूसरे शहर चले गये थे. सात बच्चों में चार लड़की व तीन लड़के हैं. बच्चों को कोलकाता व दिल्ली से बरामद कर लाया गया है. बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने […]
साहिबगंज : जिले के सात बच्चों को अलग-अलग शहरों से बरामद कर लाया गया है. सभी बच्चे घर से भाग कर या भटक कर दूसरे शहर चले गये थे. सात बच्चों में चार लड़की व तीन लड़के हैं. बच्चों को कोलकाता व दिल्ली से बरामद कर लाया गया है. बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि रांची की टीम ने झारखंड के विभिन्न जिलों के रहनेवाले कुछ 56 बच्चों को रेस्क्यू कर गुरुवार को लाया गया. रांची से साहिबगंज के बच्चों को शुक्रवार को लाया गया.
सभी सात बच्चों को रांची पुलिस बल के जवान राम भूवन यादव व महिला पुलिस रोपमई तिग्गा ने सुरक्षा व्यवस्था में साहिबगंज बाल कल्याण समिति को सौंप दिया. सभी बच्चे को गृह जांच करने के बाद परिजनों को सौंपा जायेगा. फिलहाल लड़कों को बाल गृह तथा लड़कियों को चाइल्ड लाइन में रखा गया है. मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी, बाल कल्याण समिति के शिवशंकर दुबे, नवीन सिंह, विनय कृष्ण, मोनिका कुमारी, चाइल्ड लाइन के मनीष, खालीद अंसारी, बाल गृह के अनिश मंडल, रंजीत सिंह उपस्थित थे.
दिल्ली से तीन बालक विकास महतो तीनपहाड़, शेख सहमद मनीष कुमार महाराजपुर, कोलकाता से बालिका बमली पहाड़िन, मरिना पहाड़िन, ठकरान टुडू रांगा व बुलबुल मंडल को लाया गया. बच्चे को देख कर परिजन खुश दिखे. ज्ञात हो कि इन बच्चों को कुछ लोगों ने बहला-फुसला कर कमाने के लिए दिल्ली ले गये थे.