सुहागिनों ने किया करवाचौथ, मांगी पति की लंबी उम्र
करवाचौथ पर पति से विश्वास का संकल्प लिया साहिबगंज : शहर के भरतिया कॉलोनी, पुरुषोत्तम गली, चौक बाजार, जिरवाबाड़ी, झरना कॉलोनी सहित कई मुहल्लों व घरों में सुहागिनों ने रविवार को पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर करवाचौथ व्रत रखा. वहीं देर शाम चंद्रमा को देख कर उपवास पति के हाथों पानी पीकर […]
करवाचौथ पर पति से विश्वास का संकल्प लिया
साहिबगंज : शहर के भरतिया कॉलोनी, पुरुषोत्तम गली, चौक बाजार, जिरवाबाड़ी, झरना कॉलोनी सहित कई मुहल्लों व घरों में सुहागिनों ने रविवार को पति की लंबी उम्र की कामना को लेकर करवाचौथ व्रत रखा. वहीं देर शाम चंद्रमा को देख कर उपवास पति के हाथों पानी पीकर तोड़ा. पुरुषोत्तम गली निवासी रोमित भगत की पत्नी प्रीति भगत ने बताया कि करवाचौथ पर पति से सिर्फ एक दूसरे के प्रति विश्वास बनाये रखने का संकल्प ली जाती है. रिश्ते में विश्वास का डोर अटूट होता है.
सीमा ठाकुर, सोनी शर्मा, गायत्री देवी, शीला देवी, साधना देवी ने कहा कि पति से उपहार जरूर लूंगी. यह हमेशा दोनों के बीच प्यार बना रहे. पार्वती शर्मा ने कहा कि पति से हमेशा आपस में एक दूसरे के प्रति प्यार बना रहे. पूरा परिवार के साथ खुश रहूं, यही संकल्प लेंगे.
मीरा मोदी ने कहा कि करवा चौथ पर पति से हमेशा एक दूसरे के साथ सुख-दुख में कदम-से-कदम मिलाकर चलने का संकल्प लेंगी. भगवान से सदा सुहागन बने रहने की प्रार्थना की. करवाचौथ को लेकर स्थानीय बाजार में महिलाओं व पुरुषों के लिए सज-धज कर तैयार रहा. खासकर स्वर्ण आभूषण व सौंदर्य प्रसाधन की खरीदारी की. करवाचौथ पर करीब 20 से 25 लाख रुपये का कारोबार हुई है. दुकानदार कृष्ण गोयल ने बताया कि मार्केट में पहले की अपेक्षा अब करवाचौथ में सौंदर्य प्रसाधन का डिमांड बढ़ा है.
महिलाओं ने रचाई मेहंदी
करवा चौथ को लेकर शनिवार शाम व रविवार दोपहर तक शहर के ब्यूटी पार्लरों में महिलाओं की भीड़ देखी गयी. कई ब्यूटीशियन करवाचौथ करने वाले महिलाओं के घरों में पहुंच मेहंदी लगायी. करवाचौथ पर इस बार मॉडल व स्टैंप मेहंदी की खूब डिमांड है. दरअसल करवाचौथ में मेहंदी लगाने की परंपरा है. पहले महिलाएं दोनों हाथों में मेहंदी लगाती थी. अब महिलाएं सिर्फ दोनों हाथों में स्टेप बाय स्टेप मेहंदी लगाना पसंद कर रही है.