20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज सिंह टोला में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस मामले में दोनों पक्षों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. राधानगर थाना कांड संख्या 103/17 में धारा 341, 323, 324, 325, 307, 504 एवं 34 के तहत आनंद बसाक के बयान पर अजय बसाक, […]
उधवा. राधानगर थाना क्षेत्र के बेगमगंज सिंह टोला में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इस मामले में दोनों पक्षों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. राधानगर थाना कांड संख्या 103/17 में धारा 341, 323, 324, 325, 307, 504 एवं 34 के तहत आनंद बसाक के बयान पर अजय बसाक, मनोज बसाक, सुरेश बसाक, छोटन बसाक, साधीन बसाक सहित नौ लोगों को आरोपित बनाया गया है.
वहीं दूसरे पक्ष के मनोज बसाक के बयान पर कांड संख्या 104/17 में धारा 341, 323, 325, 307, 504 एवं 34 भादवि के तहत आनंद बसाक, झूमा बसाक, विजय बसाक, निवारण बसाक सहित 11 लोगों को आरोपित बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.