पंचायत समिति सदस्य ने की डीलर की शिकायत
मंडरो : मिर्जाचौकी महादेववरण पंचायत समिति की सदस्य रेखा देवी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी साहिबगंज को पत्र लिख कर फर्जी राशन कार्ड के बारे में शिकायत की है. आवेदन में लिखा गया है कि जनवितरण दुकानदार विनोद चौधरी लाइसेंस नंबर 10/06 ग्राम महादेववरण का राशन डीलर लगभग 60 प्रतिशत राशन कार्ड का संचालन फर्जी तरीके […]
मंडरो : मिर्जाचौकी महादेववरण पंचायत समिति की सदस्य रेखा देवी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी साहिबगंज को पत्र लिख कर फर्जी राशन कार्ड के बारे में शिकायत की है.
आवेदन में लिखा गया है कि जनवितरण दुकानदार विनोद चौधरी लाइसेंस नंबर 10/06 ग्राम महादेववरण का राशन डीलर लगभग 60 प्रतिशत राशन कार्ड का संचालन फर्जी तरीके से कर सरकार को चूना लगा रहा है. वे खाद्यान का उठाव कर उसकी कालाबाजारी कर रहा है. पंचायत सदस्या ने कहा कि इस बाबत कई बार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया गया. रेखा देवी ने आवेदन के साथ 28 लाभुकों की सूची भी उपलब्ध करायी है.