उधवा में फिर मिला डेंगू का एक मरीज

उधवा : उधवा के विभिन्न इलाकों में डेंगू तेजी से फैला है. पूर्वी उधवा पंचायत के एक और व्यक्ति में डेंगू के लक्षण मिले हैं. पूर्वी उधवा पंचायत के सरकारपाड़ा निवासी चतुर्भुज राय है. उनका इलाज मालदा के एक नर्सिंग होम में किया जा रहा है. गौरतलब है कि इसके पहले पूर्वी उधवा पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2017 1:29 PM
उधवा : उधवा के विभिन्न इलाकों में डेंगू तेजी से फैला है. पूर्वी उधवा पंचायत के एक और व्यक्ति में डेंगू के लक्षण मिले हैं. पूर्वी उधवा पंचायत के सरकारपाड़ा निवासी चतुर्भुज राय है. उनका इलाज मालदा के एक नर्सिंग होम में किया जा रहा है.
गौरतलब है कि इसके पहले पूर्वी उधवा पंचायत के मनोज सरकार, उत्तरी सरफराजगंज पंचायत के फुदकीपुर बंगालीपाड़ा के छोटू दास, आतापुर पंचायत के पारोमति कुमारी, राधानगर पंचायत के साहेबनगर निवासी राज मंडल , बक्किी प्रमाणिक, माम्पी प्रमाणिक , रायबती देवी व आदर्श प्रमाणिक एवं मसना गांव के डबलू शेख में डेंगू के लक्षण मिले थे.

Next Article

Exit mobile version