विकास के लिए करें मतदान
झाविमो के जनसभा को प्रदीप यादव ने किया संबोधित, कहा साहिबगंज : झारखंड प्रदेश के विकास के लिए झाविमो को वोट दें. यह बातें झाविमो के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप यादव ने मंगलवार को एक बजे महादेवगंज गोशाला के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सूबे को कांग्रेस, बीजेपी व […]
झाविमो के जनसभा को प्रदीप यादव ने किया संबोधित, कहा
साहिबगंज : झारखंड प्रदेश के विकास के लिए झाविमो को वोट दें. यह बातें झाविमो के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप यादव ने मंगलवार को एक बजे महादेवगंज गोशाला के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सूबे को कांग्रेस, बीजेपी व झामुमो ने बरबाद कर दिया है. कांग्रेस ने कोड़ा को सीएम बनाकर झारखंड को लुटने का कार्य किया. कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र से झाविमो प्रत्याशी डॉ अनिल मुमरू को विजय बनाये.
स्टीफन मरांडी ने कहा कि सभी पार्टियों के नेताओं ने अपने स्वार्थ के लिए अल्पसंख्यकों को बेवकूफ बनाने का कार्य किया. झाविमो को छोड़कर कोई भी पार्टी गरीबों व असहाय का मसीहा नहीं है. नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, शिबू सोरेन, लालू यादव सभी ने देश को लूट रही है. वहीं बाबूलाल मरांडी के भाई नुनू मरांडी ने कहा कि राजमहल से अनिल मुमरू नहीं बल्कि आप कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे है. यह चुनाव सेमीफाइनल है. फाइनल तो विधानसभा में होगा. मंच संचालन राजेश यादव ने किया.
मौके पर केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य गणोश तिवारी, रामानंद साह, अल्पसंख्यक मोरचा के जिलाध्यक्ष सरफ राज आलम, शुभेंदु पंडित, गोपाल श्रीवास्तव, पूनम किरण चौरसिया, दिलीप गुप्ता, असकरण गोप, गोपाल श्रीवास्तव उपस्थित थे.