अब सेटेलाइट से जुड़ेगी मनरेगा की परिसंपत्तियां
साहिबगंज : डीडीसी नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जीओ मनरेगा फेज टू को लेकर डीडीसी नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. डीडीसी ने कहा कि सेटेलाइट से मनरेगा परिसंपत्तियां जुड़ेंगी. इसके लिये प्रयास शुरू करें. इसके बाद मनरेगा साइड पर लिंक करने का कार्य योजनाओं को किया […]
साहिबगंज : डीडीसी नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जीओ मनरेगा फेज टू को लेकर डीडीसी नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया. डीडीसी ने कहा कि सेटेलाइट से मनरेगा परिसंपत्तियां जुड़ेंगी. इसके लिये प्रयास शुरू करें. इसके बाद मनरेगा साइड पर लिंक करने का कार्य योजनाओं को किया जायेगा.
कार्यशाला में सभी बीडीओ, कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता एवं मनरेगा के कर्मी मौजूद थे. जीओ मनरेगा होने के बाद मनरेगा योजना को अब कहीं भी देखा जा सकता है. प्रधानमंत्री आवास योजना की तरह इसका भी क्रियान्वयन करने को लेकर जानकारी कार्यशाला के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी.