गणेश कीर्तनिया पर एक और मामला दर्ज
उधवा : जाली दस्तावेज का इस्तेमाल कर पासपोर्ट बनाने को लेकर राधानगर थाना क्षेत्र के श्रीधर पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश कीर्तनिया के विरुद्ध एक और मामला दर्ज किया गया है. गणेश कीर्तनिया के खिलाफ इसके पूर्व भी फर्जी दस्तावेज तैयार कर छह लोगों के पासपोर्ट बनवाने का मामला दर्ज किया गया है. वर्तमान में […]
उधवा : जाली दस्तावेज का इस्तेमाल कर पासपोर्ट बनाने को लेकर राधानगर थाना क्षेत्र के श्रीधर पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश कीर्तनिया के विरुद्ध एक और मामला दर्ज किया गया है.
गणेश कीर्तनिया के खिलाफ इसके पूर्व भी फर्जी दस्तावेज तैयार कर छह लोगों के पासपोर्ट बनवाने का मामला दर्ज किया गया है. वर्तमान में मुखिया घर छोड़ फरार है. राजमहल पुलिस निरीक्षक सूरज उरांव की जांच रिपोर्ट के आधार पर राधानगर थाना प्रभारी संजय प्रसाद ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है.
थाना कांड संख्या 110/17 में धारा 419, 420, 468, 471 भादवि एवं 14/12(1अ) इंडियन पासपोर्ट अधिनियम 1667 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें अज्ञात व्यक्ति सिद्धेश्वर सरकार पिता गिरीश सरकार एवं श्रीधर 8 नंबर कॉलोनी निवासी स्वर्गीय सुरेश कर्तिनिया के पुत्र गणेश कीर्तनिया के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि राजमहल पुलिस निरीक्षक सूरज उरांव द्वारा पुलिस अधीक्षक साहेबगंज को ज्ञापांक 2566/ अपराध शाखा के माध्यम से 02 सितम्बर 2017 को एक जांच रिपोर्ट सौंपी गयी है.
रिपोर्ट में उल्लेख है कि निर्गत पासपोर्ट के भौतिक सत्यापन के दौरान श्रीधर कॉलोनी 8 के ग्रामीणों ने बताया कि सिद्धेश्वर सरकार नाम का कोई व्यक्ति नहीं है. तत्कालीन मुखिया गणेश कर्तिनिया ने अपने लेटर पेड में पहचान पत्र निर्गत किया है. इसके आधार पर तत्कालीन थाना प्रभारी द्वारिका राम ने भी सत्यापन कर दिया था.
पूर्व में छह पर दर्ज है मामला:
राधानगर थाना पुलिस ने बीते 15 मई 2014 को थाना कांड संख्या 131/14 में धारा 419 420 468 471 के तहत अज्ञात व्यक्ति सफल मंडल मिंटू वश्विास सुकलाल वश्विास मानिक वश्विास साजन वश्विास नारायण वश्विास एवं वर्तमान मुखिया गणेश कीर्तनिया के विरुद्ध फर्जी दस्तावेज तैयार करने एवं जालसाजी का मामला दर्ज किया था
तत्कालीन राजमहल पुलिस निरीक्षक अमरेंद्र कुमार ने भौतिक सत्यापन कर जाँच प्रतिवेदन पुलिस अधक्षिक को सुपुर्द किया था। मामला दर्ज होने के बाद से गणेश कीर्तनिया घर छोड़कर फरार है।
क्या है मामला
श्रीधर पंचायत के तत्कालीन मुखिया गणेश कीर्तनिया अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल कर बांग्लादेश के सरगना से मिल कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर पासपोर्ट बनाने का काम करता था गणेश कीर्तनिया शातिर तरीके से पुलिस को चकमा देता रहा और पुलिस को भनक तक नहीं लगी
क्षेत्र में बात आग की तरह फैल गई। इसपर संज्ञान लेते हुए तत्कालीन विधायक अरुण मंडल ने विधानसभा में यह मामला उठाया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई तथा छानबीन के क्रम में जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनाने का मामला उजागर हुआमामला स्पष्ट हुआ तब से गणेश कीर्तनिया घर छोड़कर फरार है
गणेश कीर्तनिया अब भी पुलिस गिरफ्त से है बाहर
जाली दस्तावेज तैयार करने एवं पासपोर्ट बनवाने में मदद करने को लेकर पुलिस पहले ही गणेश कीर्तनिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर चुकी हैं लेकिन तीन साल बाद भी गणेश कीर्तनिया पुलिस गिरफ्त से बाहर है बताना आवश्यक है कि जिन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी उनके नाम व पता अज्ञात हैं
जबकि तत्कालीन मुखिया गणेश कीर्तनिया ने उन सभी व्यक्ति को पहचानने का दावा पत्र पुलिस को सौंपा है। अर्थात जाली दस्तावेज में दिए गए नाम के आधार पर ही मामला दर्ज किया गया है यदि उक्त व्यक्ति उक्त पते का नहीं है तो उक्त व्यक्ति का नाम भी सही नहीं है। आखिर ये व्यक्ति कहां के हैं क्या भारत देश के हैं या फिर नहीं। जब तक गणेश कीर्तनिया पुलिस गिरफ्त से बाहर है तब तक सवाल बहुत होंगे परन्तु कोई जवाब नहीं है । बहरहाल गणेश कीर्तनिया का पुलिस गिरफ्त में आना जरूरी है