9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में 20 करोड़ का हुआ कारोबार

धनतेरस. चौक बाजार व जिरवाबाड़ी में खरीदारी करने उमड़ी लोगों की भीड़ साहिबगंज : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को धनतेरस को लेकर आभूषण, बरतन, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों को सुबह से ही खरीदारों की भीड़ जुटी रही. सुबह 10 बजे से ही शहर के चौक बाजार, गांधी चौक, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, […]

धनतेरस. चौक बाजार व जिरवाबाड़ी में खरीदारी करने उमड़ी लोगों की भीड़
साहिबगंज : जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को धनतेरस को लेकर आभूषण, बरतन, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों को सुबह से ही खरीदारों की भीड़ जुटी रही. सुबह 10 बजे से ही शहर के चौक बाजार, गांधी चौक, स्टेशन चौक, कॉलेज रोड, पूर्वी फाटक, जिरवाबाड़ी में सामानों की खरीदारी करने को लेकर महिलाओं व पुरुषों की भीड़ उमड पडी.
दोपहर एक बजे से देर रात तक चौक बाजार में खरीदारों की भीड़ सड़क तक थी. पुलिस प्रशासन के द्वारा गांधी चौक व चौक बाजार के भूसी चौक पर पुलिस बल तैनात कर बाजारों में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया. ताकि लोगाें को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके. मिली जानकारी के अनुसार बाइक, कार, स्वर्ण दुकान सहित टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित कई सामान जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में 20 करोड़ की खरीदारी हुई. देर रात तक खरीदारों की भीड़ लगी रही.
गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की बिक्री जोरों पर
दीपावली व लक्ष्मी पूजा को जमकर गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा की बिक्री हुई. इस संबंध में मूर्ति विक्रेता राजेश पंडित ने बताया कि मिट्टी की गणेश लक्ष्मी की मूर्ति 20 से 150 रुपये व पीओपी की मूर्ति 30 से 100 रुपये के दर से बिक्री किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें