जैप 9 के जवानों ने की गंगा घाट की सफाई

आस्था नेम िनष्ठा के महापर्व छठ को लेकर गंगा तट पर चलाया सफाई अिभयान साहिबगंज : जैप 9 के 550 जवानों ने सोमवार को निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में बिजली घाट, शकुंतला सहाय घाट, पुरानी साहिबगंज व सीढ़ी घाट की सफाई की. श्री प्रसाद ने बताया कि छठ पर्व को देखते हुए सफाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 12:45 AM

आस्था नेम िनष्ठा के महापर्व छठ को लेकर गंगा तट पर चलाया सफाई अिभयान

साहिबगंज : जैप 9 के 550 जवानों ने सोमवार को निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में बिजली घाट, शकुंतला सहाय घाट, पुरानी साहिबगंज व सीढ़ी घाट की सफाई की. श्री प्रसाद ने बताया कि छठ पर्व को देखते हुए सफाई की गयी है. गंदगी को गंगा तट से हटाया गया. तीन घंटे तक सघन सफाई अभियान चलाया गया. मौके पर अनि सुरेंद्र गोराई, प्रेम सिंह, पुलिस मेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल झा, मुकेश यादव, संजय कुमार सहित 550 पुलिस जवान उपस्थित थे.
एनसीसी ने की सफाई
साहिबगंज : साहिबगंज महाविद्यालय के एनसीसी छात्र छात्राओं ने सोमवार को छठ पर्व के अवसर पर गंगा घाट की सफाई की. एनसीसी के एनओ राहुल संतोष के नेतृत्व में गोपालपुर घाट सिन्हा टोला व शीतला मंदिर घाटों की श्रमदान देकर गंगा घाट की सफाई किया. इस अवसर पर एनसीसी सीनियर कैडेट रंजन कुमार, अवधेश यादव, विशाल प्रसाद, लक्ष्मी कुमारी, राखी कुमारी, कमलेश मंडल, शालिनी कुमारी, पूजा कुमारी,सत्यम सहित कई एनसीसी के सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version