ट्रेन में मिला लावारिस बैग, फैली सनसनी

जांच में मिले आठ रुपये व कपड़े... बरहरवा : बरहरवा-साहिबगंज रेलखंड में रविवार की संध्या डाउन डीएमयू ट्रेन में बरहरवा जीआरपी थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी ने एक लावारिस बैग बरामद किया. इस संबंध में उन्होंने बताया कि रविवार को रेल डीएसपी की मासिक मीटिंग में साहिबगंज से बरहरवा डाउन डीएमयू ट्रेन से वापस लौट रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2017 12:48 AM

जांच में मिले आठ रुपये व कपड़े

बरहरवा : बरहरवा-साहिबगंज रेलखंड में रविवार की संध्या डाउन डीएमयू ट्रेन में बरहरवा जीआरपी थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी ने एक लावारिस बैग बरामद किया. इस संबंध में उन्होंने बताया कि रविवार को रेल डीएसपी की मासिक मीटिंग में साहिबगंज से बरहरवा डाउन डीएमयू ट्रेन से वापस लौट रहे थे.
इसी दौरान साहिबगंज से ट्रेन के खुलते ही बोगी में शोरगुल होना शुरू हो गया. पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी सलमा खातून ने बताया कि उनका आसमानी कलर का एक बैग गुम हो गया. इस तुरंत पुलिस बल के साथ छानबीन शुरू की गयी. इसी क्रम में एक आसमानी कलर का दूसरा बैग ट्रेन के बोगी में मिला.
बैग से 8000 रुपये, मसाले व कपड़ों मिला. बैग में बिहार राज्य के भागलपुर जिला एकचारी थाना ग्राम टपुआ निवासी नंदलाल सिंह का परिचय पत्र मिला. परिचय पत्र के आधार पर एकचारी थाना पुलिस को सूचना दी गयी. नंदलाल सिंह को बहरवा जीआरपी थाना बुलाया गया. यहां नंदलाल सिंह को 8000 व अन्य सामान का बैग सौंप दिया गया.
नंदलाल सिंह के पास सलमा का बैग लेकर सलमा को सौंप दिया गया. इधर सलमा व नंदलाल ने बताया कि बरहरवा जीआरपी थाना प्रभारी की तत्परता से आज हम दोनों का बैग पुनः वापस मिल गयी.