व्रतियों ने मनाया नहाय-खाय, खरना आज
बरहरवा : लोक आस्था व नेम निष्ठा का महापर्व छठ मंगलवार से नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया. मंगलवार को महिलाएं व छठ व्रतियों ने गंगा में स्नान कर नहाय-खाय के साथ छठ पर्व प्रारंभ किया. महिलाएं स्नान-ध्यान कर चने की दाल, शुद्ध चावल व कद्दू की सब्जी बना कर भगवान श्रीगणेश को चढ़ा कर […]
बरहरवा : लोक आस्था व नेम निष्ठा का महापर्व छठ मंगलवार से नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया. मंगलवार को महिलाएं व छठ व्रतियों ने गंगा में स्नान कर नहाय-खाय के साथ छठ पर्व प्रारंभ किया. महिलाएं स्नान-ध्यान कर चने की दाल, शुद्ध चावल व कद्दू की सब्जी बना कर भगवान श्रीगणेश को चढ़ा कर छठ पर्व का प्रारंभ किया. साथ ही महिलाओं ने मंगलवार को गेहूं व चावल को धो कर धूप में सुखाया. व्रतियों ने तालाबों व नदियों के किनारे मिट्टी के चूल्हे भी मंगलवार को बनाया.